किसान आंदोलन के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ने बुधवार को कहा कि भाजपा हमेशा किसानों की पार्टी रही है और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव सुनिश्चित करने के लिए कई बड़े काम किये हैं।
पीटीआई की वीडियो सेवा से बात करते हुए मंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा हमेशा किसानों की पार्टी रही है और उनके लिए कई बड़े काम किए गए हैं। जहां अटल बिहारी वाजपेयी ने किसान क्रेडिट कार्ड शुरू किया, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शपथ लेने के बाद किसान सम्मान निधि शुरू की।’’