भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए वो 5 अगस्त को होने वाले अयोध्या में राम जन्म भूमि पूजन समारोह में शामिल होने से बचेंगी। हालांकि, वो इस दिन अयोध्या जाएंगी। इस बात की जानकारी खुद नेता उमा भारती ने सोमवार को ट्वीट कर दी है।
ये भी पढ़ें: अमित शाह के बाद अब सीएम येदियुरप्पा, तमिलनाडु के राज्यपाल और यूपी भाजपा प्रमुख कोरोना पॉजिटिव
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: रिकवरी रेट बढ़कर 65.44 फीसदी हुआ, एक्टिव केस 32.43 प्रतिशत; मुत्यु दर 2.13 फीसदी
किए अपने ट्वीट में भारती ने अमित शाह और अन्य नेताओं को हुए कोरोना को लेकर चिन्ता जाहिर की। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “कल जब से मैंने श्री अमित शाह जी तथा भाजपा के नेताओं के बारे में कोरोना पॉजिटिव होने का सुना तभी से मै अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों के लिये ख़ासकर पीएम मोदी जी के लिए चिंतित हूँ।
कल जब से मैंने श्री @AmitShah जी तथा @BJP4UP के नेताओं के बारे में कोरोना पोज़िटिव होने का सुना तभी से मै अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों के लिये ख़ासकर @narendramodi जी के लिये चिंतित हूँ ।
— Uma Bharti (@umasribharti) August 3, 2020
रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उसके बाद उत्तर प्रदेश भारतीय जनता प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह ने कोविड पॉजिटिव होने की बात कही थी। अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: नेपाल के पीएम ओली का विवादित बयान, बोले- नेपाली थे भगवान राम, असली अयोध्या नेपाल में
इससे पहले उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का निधन कोरोना संक्रमण की वजह से हो गया। वे यूपी विधानसभा की सदस्य थीं। इससे पहले वे सांसद भी रह चुकी हैं। कमल रानी वरुण यूपी सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थीं। कमल वरुण कोरोना से संक्रमित थीं और लखनऊ के पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था। वो 62 वर्ष की थीं।