Advertisement

संगम किनारे यूपी और देश पर भाजपा करेगी विचार मंथन, कई दिग्‍गज पहुंचे

उत्तर प्रदेश की संगम नगरी इलाहाबाद में रविवार को भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरु होगी। पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह सहित कई दिग्‍गज बैठक में मौजूद होकर मिशन यूपी के अलावा अन्‍य कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बैठक को एक तरह से भाजपा के मिशन यूपी की शुरुआत के रुप में देखा जा रहा है। बैठक में पीएम मोदी भी शामिल होंंगे। उनके रुकने के लिए सेक्‍युरिटी हाउस में विशेष सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है।
संगम किनारे यूपी और देश पर भाजपा करेगी विचार मंथन, कई दिग्‍गज पहुंचे

चर्चा की शुरुआत शाम 5 बजे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के भाषण से होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी भी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सोमवार को कार्यक्रम के आखिर में पार्टी का राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पारित किया जाएगा। कार्यकारिणी का समापन प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी की एक रैली भी होगी।

कार्यकारिणी की बैठक के बीच इलाहाबाद के स्वागत पोस्टरों में सुलतानपुर से भाजपा सांसद वरुण गांधी के पोस्टर उनके सीएम दावेदारी की कहानी जरुर कह रहे हैं। पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने इलाहाबाद में स्पष्ट किया है कि भाजपा को यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा किसी दूसरे नेतृत्व की जरूरत नहीं है। उनका कहना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व का पूरे विश्व में डंका बज रहा है ऐसे में किसी दूसरे नेतृत्व की कोई जरूरत नहीं है। जब यूपी में नेतृत्व की जरूरत होगी तो राष्ट्रीय नेतृत्व ही तय करेगा कि किसे यूपी की कमान सौंपी जाएगी। बताया जा रहा है कि भाजपा आलाकमान इस पोस्टर दावेदारी से नाराज भी है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad