Advertisement

मानहानि मामले में सत्येंद्र जैन की याचिका पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज से जवाब तलब

दिल्ली की एक अदालत ने मानहानि मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन की याचिका पर भारतीय...
मानहानि मामले में सत्येंद्र जैन की याचिका पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज से जवाब तलब

दिल्ली की एक अदालत ने मानहानि मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन की याचिका पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद बांसुरी स्वराज को जवाब तलब किया।

जैन ने स्वराज के खिलाफ उनकी शिकायत पर संज्ञान लेने से इनकार करने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी है।

विशेष न्यायाधीश जितेंद्र सिंह ने स्वराज को नोटिस जारी किया और मामले की अगली सुनवाई के लिए 15 अप्रैल की तारीख निर्धारित की।

निचली अदालत ने जैन द्वारा दायर आपराधिक मानहानि की शिकायत को 20 फरवरी को खारिज कर दिया था। आपराधिक मानहानि के लिए अधिकतम दो साल की जेल की सजा का प्रावधान है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad