Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा के बदले सुर, संसद में अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ करेंगे वोट

कभी मोदी सरकार के खिलाफ मुखर तौर पर बोलने वाले भाजपा के पटना साहिब से सांसद और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न...
शत्रुघ्न सिन्हा के बदले सुर, संसद में अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ करेंगे वोट

कभी मोदी सरकार के खिलाफ मुखर तौर पर बोलने वाले भाजपा के पटना साहिब से सांसद और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के सुर बदले नजर आने लगे हैं। भाजपा सांसद ने फैसला किया है कि मानसून सत्र में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में वोट करेंगे।

बुधवार को लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस मंजूर हो गया था। इस पर शुक्रवार को चर्चा होगी। यह प्रस्ताव कांग्रेस के अलावा टीडीपी ने भी दिया है। टीडीपी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर एनडीए से अलग हो गई थी।

सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस और टीडीपी में मतभेद दिखने लगे हैं। कांग्रेस के कई नेता अविश्वास प्रस्ताव के समय को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इन नेताओं का तर्क है कि इससे सरकार को अधिक फायदा होगा। वहीं, कई नेताओं की दलील है कि प्रस्ताव पर चर्चा से सरकार पर दाग लगेगा। टीडीपी के सांसद जे सी दिवाकर रेड्डी ने भी अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सदन से गैर हाजिर रहने की बात कही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad