दलितों के प्रवेश को लेकर नाराज भीड़ ने भाजपा सांसद की गाड़ी पर पथराव किया, जिससे वह घायल हो गये। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए गढ़वाल के आयुक्त को इसकी जांच करने को कहा है। चकराता पुलिस थाना में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक ललित कुमार ने बताया कि राज्यसभा सांसद विजय कुछ दलित नेताओं के साथ सिलगुर देवता मंदिर में दर्शन के लिये गये थे। वहां से दर्शन करके लौटने के बाद मंदिर के बाहर मौजूद भीड़ ने नाराजगी प्रकट करते हुए उनकी कार पर पथराव कर दिया। हालांकि, वहां मौजूद पुलिस विजय और उनके साथियों को किसी तरह से निकाल कर बाहर ले गयी। लेकिन इस दौरान विजय को कुछ चोटें भी आयीं। घटना की मुख्यमंत्री रावत ने घोर निंदा की और कहा कि इस प्रकार की घटनाएं कतई सहन नही की जाएंगी।
दलितों को मंदिर में प्रवेश दिलाने गए भाजपा सांसद तरुण विजय पथराव में घायल
देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र के एक मंदिर में दलितों को प्रवेश दिलाने गए भाजपा सांसद तरुण विजय पर उग्र भीड़ ने पथराव कर दिया। जिसमें तरुण विजय को चोटें आई हैं। भाजपा सांसद को उपचार के लिये एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत अब सामान्य है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement