Advertisement

संसद नहीं चलने से नाराज भाजपा सांसदों का कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन

कई बार हंगामे की भेंट चढ़े बजट सत्र पर कांग्रेस के खिलाफ संसद परिसर में सत्ता पक्ष के भाजपा सांसद ही...
संसद नहीं चलने से नाराज भाजपा सांसदों का कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन

कई बार हंगामे की भेंट चढ़े बजट सत्र पर कांग्रेस के खिलाफ संसद परिसर में सत्ता पक्ष के भाजपा सांसद ही प्रदर्शन कर रहे हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘पूरा बजट सत्र खराब चला गया है और देश इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता।‘ उन्होंने कहा कि लोगों के लिए कई फैसले बजट सत्र के दौरान लिए जाने थे, लेकिन विपक्ष ने ऐसा होने नहीं दिया है।संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा है कि दूसरे चरण में भाजपा सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में 12 अप्रैल को अनशन कर विरोध जताएंगे।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस संसद की कार्यवाही ठप होने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहरा रही है। पिछले 24  दिनों से हंगामे के चलते संसद की ठप पड़ी कार्यवाही को लेकर केंद्र सरकार और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं।


संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा, ‘भाजपा लोगों के काम कर रही है लेकिन कांग्रेस लोगों को बांटने का काम कर रही हैं। सदन में कामकाज नहीं हो रहा, इसलिए एनडीए के सांसदों ने बेहद पीड़ा और क्षोभ के साथ 23 दिन का वेतन भत्ता नहीं लेने का फैसला भी किया। यह जनता की सेवा है। कांग्रेस नकारात्मक राजनीति कर रही है। संसद की कार्यवाही चलने में उसकी कोई रूचि नहीं है। पिछले तीन सप्ताह से संसद नहीं चलने देने के विरोध में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।’ 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad