Advertisement

संदीप ने किया प्रचार तो भाजपा ने अपने प्रत्याशी को पार्टी से निकाला

भाजपा ने नरेला से निगम चुनाव की अपनी उम्मीदवार सविता खत्री को कथित तौर पर दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री संदीप कुमार के प्रचार के आरोप के बाद पार्टी से निकाल दिया है। इससे पहले संदीप कुमार के प्रचार में शामिल होने से भाजपा ने इनकार किया था लेकिन वीडियो वायरल होने के चलते भाजपा को यह फैसला लेना पड़ा है।
संदीप ने किया प्रचार तो भाजपा ने अपने प्रत्याशी को पार्टी से निकाला

पिछले साल एक अश्लील सीडी में कथित तौर पर दिखाई देने के बाद आम आदमी पार्टी से बर्खास्त किए गए पूर्व मंत्री संदीप कुमार ने आगामी नगर निगम चुनाव में भाजपा के लिए कथित तौर पर प्रचार करके विवाद पैदा कर दिया था।

हाल ही में एक वीडियो क्लिप में कथित तौर पर दिखायी दे रहे कुमार ने दिल्ली  के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की थी और नरेला से भाजपा उम्मीदवार सविता खत्री को अपना समर्थन दिया था। हालांकि भाजपा ने यह साफ किया था कि संदीप कुमार ने प्रचार किया ही नहीं था तथा इसे आप की साजिश करार दिया था। भाजपा विरोधियों ने इस मुद्दे को हवा देनी शुरू कर दी थी। मामला बढ़ता देख भाजपा को यह फैसला लेना पड़ा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad