Advertisement

गोवा में भाजपा की सरकार, शाह को आरएसएस प्रमुख ने दिखाए काले झंडे

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह को गोवा में आरएसएस के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। अमित शाह राज्य में 2017 विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अभियान की औपचारिक शुरूआत करने पहुंचे थे। उनके आगमन पर राज्य के आरएसएस प्रमुख और भारतीय भाषा सुरक्षा समिति (बीबीएसएम) के अध्यक्ष सुभाष वेलिंगकर भाजपा के विरोध में नजर आए। वह भाजपा की नीतियों को लेकर पार्टी से खफा चल रहे हैं। वेलिंगकर के साथ बीबीएसएम के लगभग 200 सदस्यों ने भाजपा विरोधी नारे लगाए और अमित शाह के दल को काले झंडे दिखाए।
गोवा में भाजपा की सरकार, शाह को आरएसएस प्रमुख ने दिखाए काले झंडे

शाह पणजी में भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करने गए थे। उनके साथ रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, मुख्‍यमंत्री लक्ष्‍मीकांत पारसेकर और राज्‍य भाजपा अध्‍यक्ष विनय तेंदुलकर भी थे। क्षेत्रीय भाषा को बढ़ावा न देने की भाजपा की नीति का गोवा में विरोध हो रहा है।

गोवा में प्राइमरी स्‍कूल में कोंकणी और मराठी भाषाओं को पढ़ाई का माध्‍यम नहीं बनाया गया है। वेलिंगकर भाजपा सरकार की इस नीति से ही नाराज बताए जा रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad