शाह ने गुवाहाटी में एक रैली में कहा, धार्मिक अशांति के चलते कुछ हिंदू बांग्लादेश से यहां आए हैं। अगले साल असम में यदि हम सत्ता में आए तो भाजपा उन सभी को नागरिकता देगी। उन्होंने कहा कि न सिर्फ असम में बल्कि पार्टी देश भर में सभी प्रवासी बांग्लादेशी हिंदुओं को भारतीय नागरिकता देने पर काम करेगी। असम की दो दिनों की यात्रा पर आए शाह ने कहा, अगला चुनाव इस मुद्दे पर लड़ा जाएगा। असम चुनाव राज्य को अवैध बांग्लादेशी नागरिकों से मुक्त करने के लिए लड़ा जाएगा। असम चुनाव असम और पूर्वाेत्तर के विकास के लिए भी होगा।
उन्होंने कहा कि असम अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के लिए एक आश्रय स्थल बन गया है और राज्य की कांग्रेस सरकार उन्हें वापस भेजने के लिए कुछ नहीं कर रही। शाह ने कहा, हमने नेशनल रजिस्टर आॅफ सिटीजन को अद्यतन करने के लिए धन दिया लेकिन राज्य सरकार यह नहीं करना चाहती क्योंकि उन्हें उनका वोट मिला है। यह लंबे समय तक नहीं चलेगा। भाजपा उन्हें असम की सरजमीं से अवश्य निकालेगी। उन्होंने लोगों से असम को कांग्रेस के 15 साल के भ्रष्टाचार के शासन से मुक्त करने और राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए इसकी डोर प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी को सौंपने की अपील की। कैग की एक ताजा रिपोर्ट का हवाला देते हुए शाह ने दावा किया कि 12,000 करोड़ रूपये के कोष का कोई हिसाब किताब नहीं है। उन्होंने कहा, तरूण गोगोई, कृपया उस धन का हिसाब दीजिए या नहीं तो लोग अगले साल चुनाव के दौरान हिसाब मांगेंगे। यदि कोई बदलाव नहीं हुआ है तो जवाब कौन मांगेगा? कृपया हमे सत्ता दीजिए, हम एक...एक पैसे का हिसाब मांगेंगे।