नीतीश ने साफ किया कि शराब की खरीद, बिक्री को केवल राजस्व के लिहाज से देखना गलत है। इससे आम लोगों को होने वाली बचत को किसी हाल में नहीं भूलना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी से इस मुद्दे पर अपनी नीति साफ करने का आग्रह करते हुए नीतीश ने कहा कि अगर वे इस मुद्दे पर गंभीर हैं तो भाजपा शासित और भाजपा समर्थित राज्यों में जल्द शराब की खरीद-बिक्री पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए।
बिहार बोर्ड में फर्जी टाॅॅपर्स पर नीतीश ने कहा कि इस मुद्दे पर एक समिति जांच कर रही है। इसके सभी पहलुओं की जांच कर क्रिमिनल मामला दोषियों के खिलाफ दर्ज कराया जाएगा। नीतीश ने माना कि यह शिक्षा माफिया की करतूत है। भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए बिहार सरकार जल्द ठोस कदम उठाएगी। नीतीश ने कहा कि आने वाले वर्षों से सभी टॉपर्स की परीक्षा अलग से लेने का प्रावधान किया जाएगा।