Advertisement

कैराना पर भाजपा-सपा की यात्राएं रोकी गई

मेरठ जिले की सरधना विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक ठाकुर संगीत सोम द्वारा आज निकाली जा रही निर्भय यात्रा को प्रशासन ने सरधना कस्बे की सीमा पर रोक दिया।
कैराना पर भाजपा-सपा की यात्राएं रोकी गई

मौके पर मौजूद जिलाधिकारी पकंज यादव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इलाके में धारा 144 लागू होने के बावजूद भाजपा विधायक संगीत सोम प्रशासन की अनुमति के बिना समर्थकों के साथ निर्भय यात्रा लेकर कैराना के लिए आज सुबह अपने आवास से निकल पड़े। कस्बे के माहौल को देखते हुए यात्रा को सरधना कस्बे की सीमा पर रोक दिया गया।

जिलाधिकारी के अनुसार, निर्भय यात्रा के जवाब में सपा नेता अतुल प्रधान द्वारा निकाली जा रही सद्भावना यात्रा को भी प्रशासन ने कस्बे से थोड़ी ही दूर रोक दिया। उन्होंने बताया कि ऐहतियात के तौर पर इलाके में भारी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है तथा धारा 144 भी लागू है। ऐसे में किसी को भी कानून तोड़ने की अनुमति नही दी जा सकती।

निर्भय यात्रा रोके जाने पर भाजपा विधायक संगीत सोम ने कहा कि उन्हें प्रशासन ने यात्रा की अनुमति नहीं दी। उन्होंने कहा कि वह माहौल खराब नहीं करना चाहते, इसलिए यात्रा को स्थागित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया है जिसमें शासन से कैराना के पीड़ितों को न्याय दिलवाने और पलायन कर चुके लोगों को वापस बुलाने की मांग की गई है।

उधर, सपा नेता अतुल प्रधान ने कहा कि संगीत सोम मुजफ्फरनगर दंगा मामले में आरोपी हैं जिनसे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि संगीत सोम के कुप्रयास को विफल करने के लिए ही उन्होंने सद्भावना यात्रा निकालने की कोशिश की थी जिसे रोक दिया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad