गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जोरशोर से प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं। कांग्रेस की ओर से पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी टीम के साथ गुजरात के कई दौरे कर चुके हैं। वहीं भाजपा की ओर से कई बड़े केंद्रीय मंत्री राज्य में डेरा डाले हुए हैं।
इस बीच बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने राहुल की जनसभा का एक वीडियो जारी करते हुए उसमें भीड़ कम होने की बात कही है।
Yesterday Rahul Gandhi spoke to an almost empty Indira Maidan in Mahisagar. Surely winning AICC election is easier.. pic.twitter.com/O4sM6ovHos
— Amit Malviya (@malviyamit) 26 November 2017
साथ ही उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है, “गुजरात में एक के बाद एक फ्लॉप होती रैलियों के बाद राहुल गांधी के अलावा सभी कांग्रेसी नेता चुनाव प्रचार छोड़ चुके हैं, यह राजतिलक के लिए तैयार नए अध्यक्ष के लिए अच्छी बात है।”
Looks like all Congress leaders in Gujarat have withdrawn from the campaign leaving Rahul Gandhi to do one flop rally after another. Good for the new President to be just before coronation.
— Amit Malviya (@malviyamit) 26 November 2017
वहीं इस पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया। पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी मालवीय को जवाब देते हुए ट्वीट किया, “भइया, हमारे उपाध्यक्ष की उपस्थिति भाजपा को परेशान नहीं करती तो 40 मंत्री और 6 मुख्यमंत्री राज्य में प्रचार के लिए क्यों उतारे हैं। यही राहुल की लोकप्रियता को दिखाता है। क्यों रोज झूठ का सहारा ले रहे हो।”
Bhaiya @malviyamit if presence of our VP in Gujarat has rattled the BJP so much so that they have sent 40 ministers&6CMs to the state to campaign it is a good enough indicator of RG's popularity. Kyun roz jhooth ka sahara le rahe ho?
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) 26 November 2017
अब राजनीतिक माहौल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वालो कुछ दिनों में इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला और बढ़ जाएगा।