Advertisement

भाजपा बोली, नीतीश लालू को छोड़ें तो हम कर देंगे समर्थन

चारा घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर आपराधिक मुकदमा चलाए जाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बिहार में राजनैतिक सरगर्मी बढ़ गई है। पिछले कई दिनों से लालू परिवार पर बेनामी संपत्ति रखने के आरोप लगे हैं। आरोप भाजपा नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लगाए हैं। अब सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार लालू यादव का साथ छोड़ दें तो भाजपा जदयू को समर्थन देने पर विचार करेगी।
भाजपा बोली, नीतीश लालू को छोड़ें तो हम कर देंगे समर्थन

सुशील मोदी के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। चारा घोटाले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मोदी ने मीडिया से बातचीत में इस तरह की बात कही है। 

जदयू ने सुशील मोदी के इस बयान को गुमराह करने वाला करार दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि बिहार का जनादेश सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने 5 साल के लिए महागठबंधन को चुना है। त्यागी ने कहा कि सुशील मोदी गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। 

इधर लालू प्रसाद यादव चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं। जेल में बंद माफिया डॉन शहाबुद्दीन के साथ लालू यादव की बातचीत का कथित ऑडियो सामने आने के बाद भाजपा ने उन पर हमला किया है। कथित ऑडियो टेप में शहाबुद्दीन सीवान के एसपी की लालू से शिकायत करते सुने जा रहे हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का फैसला लालू को और परेशान कर सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की दलील को स्वीकार करते हुए आदेश दिया कि चारा घोटाला मामले में लालू को आपराधिक साजिश के आरोपों का भी सामना करना पड़ेगा। लालू के खिलाफ चारा घोटाले से जुड़े अलग-अलग केस चलते रहेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad