Advertisement

भाजपा के अंदरूनी झगड़े यूपी विधानसभा सत्र पर हावी नहीं होने चाहिए: मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी...
भाजपा के अंदरूनी झगड़े यूपी विधानसभा सत्र पर हावी नहीं होने चाहिए: मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में चल रही खींचतान और अंदरूनी लड़ाई सदन में हावी न हो तो बेहतर होगा।

रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, ''यूपी विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है, जिसमें सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी।''

उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, ''हालांकि यह सत्र भी संक्षिप्त होगा, लेकिन बेहतर होगा कि बीजेपी में चल रही खींचतान और आंतरिक लड़ाई सदन पर हावी न हो और जनता और राज्य के हित में काम किए जाएं।"

पूर्व मुख्यमंत्री ने सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ''यूपी में बाढ़ की तबाही से प्रभावित लाखों परिवारों को तत्काल सरकारी मदद की जरूरत है, जिनके प्रति सरकार का उदासीन रवैया चिंताजनक है।"

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि "अतिक्रमण के नाम पर लोगों को विस्थापित करने के बजाय, सरकार को गरीबी, बेरोजगारी, मुद्रास्फीति और बिगड़ती कानून व्यवस्था से पीड़ित लोगों के जीवन को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।"

विधानसभा के प्रधान सचिव प्रदीप कुमार दुबे की ओर से शनिवार को जारी बयान के मुताबिक, सदन की कार्यवाही 29 जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त तक चलेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad