देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ये महामारी आम से लेकर खास, हर किसी को अपने चपेट में ले रही है। मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव राम माधव ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रवींद्र रैना कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और ये दोनों नेता उनके संपर्क में आए थे। रैना उधमपुर से सांसद हैं। रवींद्र रैना ने भी खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है।
ये भी पढ़ें: पटना बीजेपी ऑफिस में कोरोना का कहर, 24 लोग पाए गए पॉजिटिव
पिछले सप्ताह उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकवादियों ने भाजपा नेता वसीम बारी, उनके पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद जितेंद्र सिंह उनके घर गए थे। इस दौरान उनके साथ रैना, भाजपा महासचिव राम माधव और अन्य नेता भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: अमिताभ-अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल ने कहा- हालत स्थिर