Advertisement

सिंघवी ने निर्मला के आरोपों को बताया बेबुनियाद, दी मानहानि के मुकदमे की धमकी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषक मनु सिंघवी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पीएनबी...
सिंघवी ने निर्मला के आरोपों को बताया बेबुनियाद, दी मानहानि के मुकदमे की धमकी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषक मनु सिंघवी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पीएनबी घोटाले में शामिल नीरव मोदी से निकटता होने के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप लगाने के बाद निर्मला और उनके सहयोगी पर मैं आपराधिक और मानहानि का मुकदमा कर सकता हूं। सिंघवी ने कहा कि वह इस तरह के आरोप लगाने वाले और इन्हें प्रसारित करने वाले मीडिया के सभी वर्ग के खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।


कांग्रेस नेता ने कहा कि न तो मेरी पत्नी और न ही मेरे बेटे का गीतांजलि या नीरव मोदी की कंपनी से कोई रिश्ता है। मेरी पत्नी और बेटा जिस अद्वैत होल्डिंग में निदेशक है उसकी कमला मिल की प्रॉपर्टी में इनकी कंपनी किराएदार हैं।

सिंघवी ने कहा कि अद्वैत होल्डिंक की परेल में एक व्यावसायिक प्रॉपर्टी है। इसे फायरस्टोन ने वर्षों पहले किराए पर लिया था। उन्होंने कहा कि न तो अद्वैत की या न ही मेरे परिवार की मोदी या फायरस्टोन में कोई रुचि है। सिंघवी ने कहा कि फायरस्टोन ने दिसंबर 2017 में परेल कमला मिल परिसर को खाली कर दिया था।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad