कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषक मनु सिंघवी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पीएनबी घोटाले में शामिल नीरव मोदी से निकटता होने के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप लगाने के बाद निर्मला और उनके सहयोगी पर मैं आपराधिक और मानहानि का मुकदमा कर सकता हूं। सिंघवी ने कहा कि वह इस तरह के आरोप लगाने वाले और इन्हें प्रसारित करने वाले मीडिया के सभी वर्ग के खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।
Neither my wife, sons nor me have anything whatsoever to do with #Gitanjali or #NiravModi companies. The company was a tenant of a Kamla Mills property owned by Adwait holdings in which my wife & sons are a director: Abhishek Singhvi
— ANI (@ANI) February 17, 2018
कांग्रेस नेता ने कहा कि न तो मेरी पत्नी और न ही मेरे बेटे का गीतांजलि या नीरव मोदी की कंपनी से कोई रिश्ता है। मेरी पत्नी और बेटा जिस अद्वैत होल्डिंग में निदेशक है उसकी कमला मिल की प्रॉपर्टी में इनकी कंपनी किराएदार हैं।
सिंघवी ने कहा कि अद्वैत होल्डिंक की परेल में एक व्यावसायिक प्रॉपर्टी है। इसे फायरस्टोन ने वर्षों पहले किराए पर लिया था। उन्होंने कहा कि न तो अद्वैत की या न ही मेरे परिवार की मोदी या फायरस्टोन में कोई रुचि है। सिंघवी ने कहा कि फायरस्टोन ने दिसंबर 2017 में परेल कमला मिल परिसर को खाली कर दिया था।
Adwait Holding owns a commercial property at Parel, as it does elsewhere, which was rented by Firestone many years ago. Neither Adwait nor my family has any interest with Modi or Firestone. Firestone vacated Parel Kamla Mills premises in December 2017: Abhishek Singhvi pic.twitter.com/eiRe61GrMv
— ANI (@ANI) February 17, 2018