कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री ने आज केंद्र की राजग सरकार पर जोरदार हमला किया। उन्होंने राजग सरकार के उस दावे को गलत बताया जिसमें इस सरकार के दौरान विकास दर बेहतर बताया गया था। चिदंबरम ने कहा कि यह संप्रग के दस साल के औसत से नीचे है और अर्थव्यवस्था नीचे की ओर जा रही है।
कई ट्वीट करते हुए पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि वर्ल्ड बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु का मानना है कि भारत की विकास दर 30 साल के औसत से कम है पर वित्त मंत्री अरुण जेटली कह रहे हैं कि विकास दर बेहतर है।
World Bank's former Chief Economist Dr Kaushik Basu said India's growth rate was lower than the 30-year average. FM says that growth rate is better!
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 10, 2018
उन्होंने पूछा, “राजग के चार साल का औसत क्या है? नई पद्धति के तहत यह 7.3 के नीचे है और यह संप्रग के दस साल के औसत से कम है। राजग के विकास दर की दिशा क्या है? बचत, क्रेडिट ग्रोथ? सभी नीचे की और।”
What is the direction of NDA's growth rate? Investments? Savings? Credit growth? All downward.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 10, 2018
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2018-19 के बजट भाषण में कहा था कि 2014 में राजग की सरकार बनने के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था काफी तेजी से आगे बढ़ी है।