कांग्रेस पार्टी ने भी मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बाबत लोकसभा के महासचिव को पत्र लिखा है। अपने पत्र में कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके नोटिस को 27 मार्च के दौरान कार्यवाही की सूची में शामिल किया जाए।
Congress Mallikarjun Kharge writes to #LokSabha Secretary General, gives notice to include no-confidence motion in the list of business on 27th March. pic.twitter.com/zLfYxJ6AWK
— ANI (@ANI) March 23, 2018
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने अपने सांसदों को इस दिन लोकसभा में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। अविश्वास प्रस्ताव खड़गे पेश करेंगे। इसके लिए समर्थन हासिल करने के लिए अन्य दलों से संपर्क किया जा रहा है। इससे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी और उनके धुर विरोधी जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस भी राजग सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया था। अभी तक इन दलों के प्रस्ताव लोकसभा में नहीं लाए जा सके हैं।
दूसरी ओर, संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का तीसरा सप्ताह भी अलग अलग मुद्दों पर विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे की भेंट चढ़ गया और दोनों सदनों की बैठक आज लगातार 15वें दिन भी बाधित रही। इस वजह से राज्यसभा को सोमवार तक के लिए वहीं लोकसभा को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। लोकसभा में सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव को हंगामे के कारण आगे नहीं बढ़ाया जा सका। हंगामे के कारण दोनों सदनों में आज भी प्रश्नकाल एवं शून्यकाल नहीं हो सके।