Advertisement

रविशंकर के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- मोदी बाबा और 40 चोर देश को जवाब कब देंगे

राफेल डील को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है। भाजपा नेता और केंद्रीय कानून मंत्री...
रविशंकर के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- मोदी बाबा और 40 चोर देश को जवाब कब देंगे

राफेल डील को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है। भाजपा नेता और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस ने कहा कि अलीबाबा और चालीस चोर की कहानी सारे देश ने सुनी है। अब देश ये पूछ रहा है कि मोदी बाबा और चालीस चोर देश को जवाब कब देंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कांफ्रेस में कहा कि हर रोज पाकिस्तान के पीछे छिपकर, पाकिस्तान की आड़ में अपने घोटाले छुपाने वाली मोदी सरकार ये बता दे कि126 राफेल एयरक्राफ्ट घटाकर 36 क्यों कर दिए? राफेल मामले में रॉबर्ट वाड्रा को लेकर भाजपा द्वारा लगाए गए आरोप को खारिज करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र शेखावत को यह पता होना चाहिए कि निविदा कब जारी गई थी।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार को ‘गाली-गलौज’ करने की बजाय इस ‘राफेल घोटाले’ पर देश को जवाब देना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और मोदी सरकार राफेल घोटाले का जवाब गाली-गलौज से दे रही है। क्या घोटाले का जवाब गाली से देंगे? देश इस घोटाले के बारे में जवाब चाहता है। उन्होंने कहा कि हजारों झूठ बोलने से झूठ सच नहीं हो जाएगा। कांग्रेस ने ठेका एचएएल को दिया था।, लेकिन मोदी सरकार से ठेका छीन कर निजी कंपनी को दिया। उन्होंने सवाल किया कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं या अंबानी के प्रधानमंत्री हैं? 12 दिसंबर, 2012 को यह निविदा खुली। 13 मार्च 2014 को कांग्रेस की सरकार ने ऑफसेट साझेदार का ठेका एचएएल को दिया  लेकिन मोदी सरकार ने इसे रिलायंस को दे दिया।

यह दिया था बयान

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज राहुल गांधी के चोर वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें भ्रष्ट बताया। उन्होंने कहा कि जिनका पूरा परिवार खुद घोटालों में लिप्त है वह दूसरों को घोटालेबाज कह रहे हैं। बोफोर्स घोटाला हो चाहे नेशनल हेराल्ड का घोटाला, गांधी परिवार इससे जुड़ा है। गांधी परिवार का इतिहास भ्रष्टाचार से भरा है। वो बिना कमीशन के कोई काम नहीं करते। उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार कोई पार्टी अध्यक्ष प्रधानमंत्री के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। लोकतंत्र में विरोध करने के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल आज तक नहीं हुआ जो राहुल गांधी प्रधानमंत्री के लिए करते हैं। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी को बेनकाब कर देंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad