यूपी के महाराजगंज में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि देखिए कांग्रेस के नेता कभी आलू की फैक्ट्री लगाते हैं तो कभी नारियल का 'जूस' बेचने की बात करते हैं। मोदी ने कहा कि राहुल ने मणिपुर में नारियल का जूस लंदन में बेचने की बात कही, जबकि नारियल का पानी होता है, जूस नहीं।
गौर हो कि वीडियो में राहुल कहते दिखते हैं कि आप नींबू उगाते हो, नारंगी उगाते हो, पाइन एप्पल उगाते हो। मैं चाहता हूं कि ऐसा दिन आए कोई लंदन जाए, वहां पाइन एप्पल पिए और डिब्बे पर देखे मेड इन मणिपुर।
इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने लिखा है कि मोदी जी यूपी में झूठ का जूस निकाल निकाल कर पिलाने की कोशिश कर रहे हैं। मोदी जी, सच का रस ही अलग होता है, आप क्या जानें।