दिल्ली में दलित बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या की घटना को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने रविवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब नौ साल की बच्ची के लिए न्याय की आवाज़ उठाते हैं तो बीजेपी और उसकी ट्रोल आर्मी को बहुत दर्द होता है। आठ दिन हो गए, पीएम मोदी, होम मिनिस्टर अमित शाह सभी चुप हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने अपनी पुलिस के दम पर ट्विटर को डराया और धमकाया, राहुल गांधी के एक ट्वीट को डिलीट कराया, उनके हैंडल को ब्लाक कराया। उन्होंने कहा कि दो तीन तारीख को जो ट्वीट किए गए वे आज भी मौजूद हैं लेकिन राहुल गांधी के हैंडल पर कार्रवाई होती है। चाहें तो हमें जेल भेज दें लेकिन हम न्याय के लिए आवाज़ उठाते रहेंगे।
कांग्रेस की नेता रागिनी नायक ने कहा कि सरकार राहुल गांधी से इतना डरती क्यों है। सरकार के मंत्रियों का आधा समय राहुल गांधी को घेरने में बीत जाता है। ऐसा क्यों होता है कि जब बच्ची के साथ अन्याय होता है तो पुलिस उस बच्ची की आवाज़ को दबाने में लग जाती है। उऩ्होंने नायक ने कहा कि राहुल गांधी जब आवाज़ उठाते हैं तो पूरी सरकार उनके ख़िलाफ़ लग जाती है। पहले पेगासस के ज़रिए जासूसी और अब ट्विटर हैंडल सस्पेंशन. पीड़िता के साथ खड़े होने के बजाय सरकार उसके साथ खड़ी आवाज़ को दबाने की कोशिश करती है।
अलका लांबा ने कहा कि जब ये वारदात हुई तो संसद का सत्र चल रहा था. उम्मीद थी कि 11 महिला मंत्रियों में से कोई इस मुद्दे पर सवाल उठाएगी। किसी महिला मंत्री से मोदी जी ने नहीं कहा कि पीड़िता के घर जाइए लेकिन महिला मंत्री दिल्ली हाट में खरीददारी करने जाती हैं।