मध्यप्रदेश कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस ने साल 2017 को घोटालों का साल करार दिया है।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने साल के आखिरी दिन राज्य में हुए घोटालों का ब्योरा देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा करते हैं और उन्हीं की नाक के नीचे 2,732 करोड़ रुपये के घोटाले हो गए।
बीता सालः घोटाला और भ्रष्टाचार
— MP Congress (@INCMP) December 31, 2017
भ्रष्टाचार में जीरो टालरेन्स का मुख्यमंत्री का दावा झूठा
वर्ष 2017 में हुये 2732 करोड़ के घोटाले
हर माह हुये दो घोटाले
डेढ़ सौ से अधिक अधिकारी/कर्मचारी रिश्वत लेते हुये पकड़ाये गये-अजय सिंह@INCIndia @OfficeOfKN @JM_Scindia @MPArunYadav @ASinghINC
अजय सिंह ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि राज्य में एक वर्ष के 12 माह में 23 घोटाले हुए, यानी हर माह दो घोटाले हुए। इतना ही नहीं, 150 से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े गए।
उन्होंने कहा, “आशा है कि नये वर्ष 2018 में एक ऐसे वातावरण का निर्माण होगा जिसमें मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार से मुक्त होगा और लोगो को एक ऐसा शासन-प्रशासन मिलेगा जिसमें उनकी मुश्किलें कम होगी और उनका जीवन यापन बेहतर होगा।”
आशा है कि नये वर्ष 2018 में एक ऐसे वातावरण का निर्माण होगा जिसमें मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार से मुक्त होगा और लोगो को एक ऐसा शासन-प्रशासन मिलेगा जिसमें उनकी मुश्किलें कम होगी और उनका जीवन यापन बेहतर होगा।
— Office Of Ajay Singh (@ASinghINC) January 1, 2018