Advertisement

कांग्रेस ने चौथी सूची में किया 15 उम्मीदवारों का एलान

कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के लिए सोमवार को 15 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है जबकि...
कांग्रेस ने चौथी सूची में किया  15 उम्मीदवारों का एलान

कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के लिए सोमवार को 15 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है जबकि मोहवाहडाफ (एसटी) और वाघोडिया सीट भारतीय आदिवासी पार्टी के लिए छोड़ी है। नामांकन दाखिल करने का सोमवार को आखिरी दिन है।

कांग्रेस के महासचिव तथा सीईसी प्रभारी ऑस्कर फर्नांडिस ने सूची जारी की है। रविवार को तीसरी सूची पर खासा बबाल हुआ था। अहमदाबाद से अपनी पसंद के उम्मीदवार को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने कई गाड़ियों में आग लगा दी थी तथा गांधीनगर में चुनाव प्रभारी अशोक गलोत का पुतला जलाया और नारेबाजी भी की थी। कांग्रेस अब तक 177 सीटों का एलान कर चुकी है।

पहले चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे और उत्तर गुजरात की 93 सीटों पर दूसरे चरण में वोटिंग होगी। गुजरात की 182 सीटों पर नौ और 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। 18 दिसंबर को नतीजों का एलान किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad