पांडिचेरी की पार्टी इकाई को राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी मिली है। ज्ञात हो कि राहुल गांधी मंगलवार को वहां एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। पांडिचेरी में 16 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। गौरतलब है कि राहुल गांधी को उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ एसपीजी सुरक्षा प्राप्त है। भारत में वीवीआईपी केटेगरी के लोगों को सुरक्षा देने वाली यह सबसे बड़ी एजेंसी है। यह एजेंसी केवल पूर्व प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री और उनके परिजनों की सुरक्षा का जिम्मा संभालती है।पहले यह एजेंसी पूर्व प्रधानमंत्री के परिजनों का जिम्मा नहीं संभालती थी, लेकिन राजीव गांधी की हत्या के बाद कानून में संशोधन किया गया, जिसके बाद पूर्व पीएम के परिजनों की भी जिम्मेदारी एसपीजी का हिस्सा बन गया।
राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी, कांग्रेस नेता गृहमंत्री से मिले
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा और अहमद पटेल ने सोमवार को गृहमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने सरकार से धमकी पर जांच करते हुए राहुल की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement