Advertisement

खुर्शीद ने AMU में दिए बयान पर दी सफाई, कांग्रेस ने किया किनारा

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के बयान से अब एक नया विवाद शुरू हो गया है। अलीगढ़...
खुर्शीद ने AMU में दिए बयान पर दी सफाई, कांग्रेस ने किया किनारा

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के बयान से अब एक नया विवाद शुरू हो गया है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सालाना उत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे सलमान खुर्शीद ने एक छात्र के सवाल पर कहा था कि कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के दाग लगे हैं और कांग्रेस का नेता होने के नाते ये दाग मेरे दामन पर भी है। इस बयान पर पार्टी की फजीहत होने के बाद सलमान खुर्शीद ने सफाई दी है कि ये उनकी पर्सनल राय थी। कांग्रेस पार्टी का सदस्य होने के नाते मैंने बचाव किया। मैंने खून के दाग पार्टी नहीं, अपने हाथ पर लगे होने की बात कही थी।

 इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने छात्रों से सीधे संवाद किया। छात्रों ने खुर्शीद से तीखे सवाल किए, जिनका उन्होंने खुलकर जवाब दिया। खुर्शीद का भाषण खत्म होते ही एएमयू के छात्रों ने चुभते हुए सवालों की झड़ी लगा दी।

एएमयू के निलंबित छात्र आमिर मिंटोई ने खुर्शीद से पूछा था कि 1947 में देश की आजादी के बाद ही 1948 में एएमयू एक्ट में पहले संशोधन किया गया। फिर 1950 के प्रेसिडेंशल ऑर्डर से मुस्लिम दलितों से एसटी-एससी आरक्षण का हक छीना गया। इसके बाद हाशिमपुरा, मलियाना, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, भागलपुर, अलीगढ़ आदि में मुसलमानों का नरसंहार हुआ। इसके अलावा बाबरी मस्जिद के दरवाजे खुलना, बाबरी मस्जिद में मूर्तियों का रखना और फिर बाबरी मस्जिद की शहादत जो कि कांग्रेस की नरसिम्हा राव सरकार में हुई।

इन घटनाओं का हवाला देते हुए आमिर मिंटोई ने सलमान खुर्शीद से पूछा कि कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के जो धब्बे हैं। इन धब्बों को आप किन अल्फाजों से धोना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में सलमान खुर्शीद ने आमिर मिंटोई के लगाए हुए इल्जामों से बचते हुए न चाहते हुए भी यह कह गए कि कांग्रेस का नेता होने के नाते मुसलमानों के ख़ून के यह धब्बे मेरे अपने दामन पर हैं।

 

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने आखिर में छात्रों से अपील की कि आप गुजरे हुए वक्त से सबक सीखो। आप आगे इस बात का ख्याल रखो कि जब कभी आप अलीगढ़ लौटकर आओ तो आपको भी अलीगढ़ में सवाल पूछने वाले मिलें।

बयान के बाद दी सफाई

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि ये उनकी पर्सनल राय थी। कांग्रेस पार्टी का सदस्य होने के नाते मैंने बचाव किया। मैंने खून के दाग पार्टी नहीं, अपने हाथ पर लगे होने की बात कही थी। जो मैंने कहा है, वह मैं कहता रहूंगा और यह मैंने एक इंसान के नाते कहा है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad