Advertisement

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौथरी ने TMC पर साधा निशाना, कहा - ‘मोदी की बिचौलिया बन गई हैं ममता बनर्जी’

अगले लोकसभा चुनाव में विपक्ष की अगुआई को लेकर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस में चल रहा टकराव अब बढ़ता...
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौथरी ने TMC पर साधा निशाना,  कहा - ‘मोदी की बिचौलिया बन गई हैं ममता बनर्जी’

अगले लोकसभा चुनाव में विपक्ष की अगुआई को लेकर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस में चल रहा टकराव अब बढ़ता नजर आ रहा है। दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि ममता बनर्जी बीजेपी की मदद कर रही हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि ममता बनर्जी मोदी का बिचौलिया बन रही हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा है कि ऐसा लगता है कि उनके बीच एक समझौता है कि 'दिल्ली तुम्हारी, कोलकाता हमारी' अन्यथा वह कांग्रेस के बारे में बेकार की बातें नहीं करतीं।

इससे पहले  लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बोला ममता बनर्जी और उनकी पार्टी बीजेपी की ‘बी’ टीम की तरह काम करती है। इसलिए ममता बनर्जी की पार्टी बीजेपी की खिलाफत करती नहीं है। उनकी पार्टी के नेता सिर्फ कांग्रेस को कोसने का काम करते हैं।

संसद में कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली टीएमसी और कांग्रेस और कांग्रेस अब अलग हो गई है। विपक्ष को एकजुट करने और बीजेपी को रोकने के लिए कुछ महीने पहले सोनिया गांधी की अगुवाई में समान विचारधारा वाली पार्टी की वर्चुअल बैठक हुईं थी, जिसमे ममता बनर्जी ने भी हिस्सा लिया था लेकिन अब ऐसा लगता है की दोनो पार्टी के बीच रिश्ते सामान्य नहीं रहे।

दोनों पार्टी में दूरी उस दौरान से बढ़ने लगी थी जब टीएमसी ने कांग्रेस महिला विंग की अध्यक्ष को अपनी पार्टी में शामिल किया था, उसके बाद गोवा में भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को पार्टी में शामिल करा गोवा का चेहरा बना टीएमसी ने अपने इरादे जाहिर कर दिए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad