Advertisement

सिब्‍बल बोले, सैनिक हो रहे शहीद और संघ पाक उच्‍चायुक्‍त को दे रहा इफ्तार पार्टी

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर भाजपा और आरएसएस को आड़े हाथ लिया है। वरिष्‍ठ कांंग्रेसी नेता ने कहा कि देश की सीमा पर एक तरफ हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं और आरएसएस पाकिस्तानी उच्चायुक्त को बुलाकर उन्हें इफ्तार की दावत दे रहा है।
सिब्‍बल बोले, सैनिक हो रहे शहीद और संघ पाक उच्‍चायुक्‍त को दे रहा इफ्तार पार्टी

उन्‍होंने कहा ‌‌क‌ि यह कैसी विदेश नीति है, जिसमें हम पाकिस्तान की जी हुजूरी कर रहे हैंं। हम सीमा विवाद को सुलझाने की जगह उनके यहां कभी शादी तो कभी जन्मदिन आादि के समारोह में शरीक हो रहे हैंं। यह तो एक तरह से पाक की खुशामदी करने जैसा है। कांग्रेेस नेता ने अपने ट्वीट में लिखा है ‌क‌ि हमने कभी भी पाकिस्तान के साथ समझौता नहीं किया।

कपिल सिब्‍बल ने कहा कि पाकिस्‍तान के मसले पर केंद्र सरकार का रुख देश का दुर्भाग्य और मोदी सरकार की विदेश नीति की विफलता है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad