Advertisement

कांग्रेस नेताओं ने घोषणापत्र लागू करने की ‘प्रतिज्ञा’ ली, बोले: 'आप' और भाजपा से तंग आ चुके हैं लोग

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को पार्टी के चुनावी वादों का उल्लेख करते हुए...
कांग्रेस नेताओं ने घोषणापत्र लागू करने की ‘प्रतिज्ञा’ ली, बोले: 'आप' और भाजपा से तंग आ चुके हैं लोग

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को पार्टी के चुनावी वादों का उल्लेख करते हुए ‘प्रतिज्ञा’ ली कि सत्ता में आने पर घोषणापत्र को अक्षरश: लागू कर स्वर्णिम दिल्ली का सपना साकार किया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव और कई अन्य नेताओं ने विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन यहां पार्टी कार्यालय में एक साथ खड़े होकर ‘प्रतिज्ञा’ ली। उन्होंने कहा, ‘‘हम कांग्रेस के घोषणा पत्र को लागू कर स्वर्णिम दिल्ली के सपने को साकार करेंगे।’’

उन्होंने दिल्ली का वायु प्रदूषण दूर करने, साफ पानी का प्रबंध करने, दिल्ली को कुड़ा मुक्त बनाने, महिलाओं को 2500 रुपये मासिक देने, 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने समेत कई वादों का उल्लेख भी किया।

देवेंद्र यादव ने कहा, ‘‘दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी-भाजपा के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है और वह मजबूती के साथ कांग्रेस के साथ खड़ी है। आज हमें ऐसा लग रहा है कि दिल्ली के लोग कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली की जनता द्वारा कांग्रेस को मिल रहे प्यार और आशीर्वाद के लिए मैं पूरी पार्टी की तरफ से दिल्ली का धन्यवाद करता हूं।’’

यादव के अनुसार, कांग्रेस की सरकार के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षि ने दिल्ली को एक विश्व स्तरीय शहर बनाया था, लेकिन पिछले 10 साल में वह स्वर्णिम काल खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए आज हमें कांग्रेस वाली दिल्ली वापस लाने की जरूरत है।’’

पूर्व सांसद और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, ‘‘चुनाव में क्रांति तब आती है, जब वोटर खुद कार्यकर्ता बन जाता है। इस चुनाव में हम देख रहे हैं कि कांग्रेस के लोग हों या न हों- वोटर खुद ही 'कांग्रेस वाली दिल्ली' की बात कर रहे हैं।’’

उनका कहना था, ‘‘हम जहां भी जाते हैं, वोटर कहते हैं- केजरीवाल को हटाइए। हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस को दिल्ली की जनता का प्यार और आशीर्वाद मिलने जा रहा है।’’

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होना है। मतगणना आठ फरवरी को होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad