Advertisement

गोवा में पर्रिकर सरकार से बहुमत साबित करने की मांग, राज्यपाल से मिले कांग्रेस विधायक

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य खराब होने के बाद वहां की राजनीति में हलचल तेज है। अब...
गोवा में पर्रिकर सरकार से बहुमत साबित करने की मांग, राज्यपाल से मिले कांग्रेस विधायक

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य खराब होने के बाद वहां की राजनीति में हलचल तेज है। अब कांग्रेस के विधायकों ने मंगलवार को राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात की और उन्हें भाजपा सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश देने के लिए कहा।

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब 62 वर्षीय मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अग्नाशय की बीमारी का इलाज कराने के लिए दिल्ली में एम्स में भर्ती हैं।

राज्य सरकार साबित करे बहुमत: कांग्रेस

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने मांग की कि राज्यपाल को विधानसभा का एकदिवसीय सत्र बुलाकर बहुमत साबित करवाना चाहिए।

सिन्हा के साथ मुलाकात के बाद कावलेकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य सरकार सदन में साबित करे कि उसके पास बहुमत है अन्यथा हम दिखाएंगे कि हमारे पास उनसे ज्यादा विधायक हैं।’’

ये है सीटों का समीकरण

गोवा के 40 सदस्यीय सदन में कांग्रेस के 16 विधायक हैं।

गोवा फॉरर्वड पार्टी (जीएफपी), महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी), राकांपा और निर्दलियों के सहयोग से राज्य का शासन भाजपा चला रही है।

विधानसभा में भाजपा के 14 विधायक, जीएफपी और एमजीपी के तीन-तीन सदस्य और राकांपा का एक सदस्य है। तीन निर्दलीय विधायक हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad