Advertisement

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- कांग्रेस को आत्मनिरीक्षण की जरूरत

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी में समीक्षा करने की सलाह दी है। उन्होंने सलमान...
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- कांग्रेस को आत्मनिरीक्षण की जरूरत

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी में समीक्षा करने की सलाह दी है। उन्होंने सलमान खुर्शीद के बयान पर सवाल पूछने पर कहा, 'मैं किसी और की टिप्पणी पर जवाब नहीं देना चाहूंगा लेकिन हां इसमें कोई शक नहीं, कांग्रेस को आत्मनिरीक्षण की जरूरत है।'

इससे पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने पार्टी की हालत को देखकर दुख जताया था। उन्होंने कहा था कि आज कई लोग पार्टी छोड़कर चले गए। इस मौजूदा परिस्थिति की समीक्षा की जानी चाहिए।

'कहां है पार्टी के रूप में'

सलमान खुर्शीद ने कहा, 'मुझे बहुत दर्द और चिंता है कि हम आज एक पार्टी के रूप में कहां हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या होगा लेकिन हम पार्टी नहीं छोड़ेंगे। हम उन लोगों की तरह नहीं हैं जिन्हें पार्टी से सब कुछ मिला और जब बुरा वक्त आया तो वे पार्टी छोड़ कर चले गए।'

बना है पार्टी छोड़ने का सिलसिला

2014 के लोकसभा चुनाव में, कांग्रेस ने 543 लोकसभा सीटों में से केवल 44 सीटें जीती थी लेकिन 2019 के  लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को केवल 52 सीटों से ही संतोष करना पड़ा। हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुत गांधी ने अपने पद से इस्तीफा तक दे दिया, हालाकि उन्हें इस्तीफा न  देने के लिए कार्यकताओं ने खासी मान मनव्वल भी की थी। अब हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी के कई नेता विधानसभा चुनावों में दामन छोड़ रहे हैं। पार्टी में लगातार इस तरह के हालात पर अब नेताओं ने नसीहत देना शुरू कर दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad