Advertisement

कांग्रेस ने हरियाणा के लिए किया स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान, मधुसूदन मिस्त्री बनाए गए अध्यक्ष

हरियाणा में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान कर...
कांग्रेस ने हरियाणा के लिए किया स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान, मधुसूदन मिस्त्री बनाए गए अध्यक्ष

हरियाणा में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान कर दिया है। इस कमेटी की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री करेंगे।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गठित इस कमेटी में हरियाणा से सिर्फ कुमारी शैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम है। पांच सदस्य इस स्क्र्तीनिंग कमेटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री होंगे। जबकि दीपा दासमुंशी, देवेंद्र यादव, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुलाम नबी आजाद, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुमारी सैलजा और सीएलपी लीडर एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस कमेटी के सदस्य होंगे।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट वितरण की पूरी प्रक्रिया इसी कमेटी के माध्यम से संपन्न होगी।  हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का पैनल इसी स्क्रीनिंग कमेटी को भेजा जाएगा। इसकी समीक्षा करते हुए यह कमेटी उम्मीदवारों के नाम तय करेगी।

 

हाल ही में पार्टी ने अपनी इलेक्शन कमेटी की भी घोषणा की थी। हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा को विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव समिति का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया था। इलेक्शन कमेटी जिसका नेतृत्व कुमारी शैलजा करेंगी, उसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अशोक तंवर, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुलदीप बिश्नोई, एचएस चट्टा, अजय यादव, फूलचंद शामिल हैं।

इस इलेक्शन कमेटी में रघुवीर सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, कुलदीप शर्मा, दीपेंद्र हुड्डा, आनंद सिंह डांगी, करण सिंह दलाल, सावित्री जिंदल, आफताब अहमद, शादीलाल बत्रा, बजरंग दास गर्ग, जयबीर वाल्मीकि और जयपाल सिंह भी रहेंगे। कांग्रेस ने कैंपेन कमेटी की भी घोषणा की थी। इस कमेटी के चेयरमैन कैप्टन अजय सिंह यादव हैं। जबकि सदस्यों में कुमारी शैलजा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और किरण चौधरी का नाम शामिल है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad