Advertisement

सुषमा के भाषण के बाद तस्वीरों के जरिए कांग्रेस का पलटवार

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा ललित मोदी प्रकरण को लेकर संसद में दिए गए भाषण के बाद कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस की ओर से बाकायदा ललित मोदी के सैर सपाटे की तस्वीरें जारी की गई हैं जो 1 अगस्त 2014 से 13 जून 2015 तक है। इन तस्वीरों को जारी करके कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि जिस व्यक्ति की मदद की गई है वह ऐश कर रहा है।
सुषमा के भाषण के बाद तस्वीरों के जरिए कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि ललित मोदी को मानवता के नाम पर जो ट्रैवल डाक्यूमेंट्स विदेश मंत्री के हस्तक्षेप के बाद मिले थे। उस डाक्यूमेंट्स के जरिए वह व्यक्ति दुनिया भर में घूम रहा है। पार्टी ने बाकायदा उन तस्वीरों को तिथि और स्‍थान के साथ जारी किया है। हालांकि वह तस्वीरें पहले ही मीडिया में आ चुकी हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि सुषमा स्वराज को इस बात का भी जवाब देना चाहिए ललित मोदी को घूमने के लिए यह सब किया गया था। आनंद शर्मा ने कहा कि सुषमा स्वराज ने जो भावुकता का कवच पहनाने की कोशिश वह केवल दिखावा भर था। उन्होने कहा कि अगर घूमने के लिए ही डॉक्यूमेंट्स देना था तो भारत का देते, इंग्लैंड का क्यों दिया।

दूसरी ओर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि हिंदुस्तान के हजारों लोग खासकर पंजाब से कई लोग कनाडा सहित कई देशों में अवैध रूप से रह रहे हैं। उनमेंसे कई लोगों ने मानवीय आधार पर ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स जारी करने के लिए भारतीय दूतावास के दरवाजे खटखटाए लेकिन उनकी कोई मदद नहीं की गई और एक भगोड़े व्यक्ति के लिए सरकार मानवीय आधार पर मदद की बात कर रही है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad