कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि ललित मोदी को मानवता के नाम पर जो ट्रैवल डाक्यूमेंट्स विदेश मंत्री के हस्तक्षेप के बाद मिले थे। उस डाक्यूमेंट्स के जरिए वह व्यक्ति दुनिया भर में घूम रहा है। पार्टी ने बाकायदा उन तस्वीरों को तिथि और स्थान के साथ जारी किया है। हालांकि वह तस्वीरें पहले ही मीडिया में आ चुकी हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि सुषमा स्वराज को इस बात का भी जवाब देना चाहिए ललित मोदी को घूमने के लिए यह सब किया गया था। आनंद शर्मा ने कहा कि सुषमा स्वराज ने जो भावुकता का कवच पहनाने की कोशिश वह केवल दिखावा भर था। उन्होने कहा कि अगर घूमने के लिए ही डॉक्यूमेंट्स देना था तो भारत का देते, इंग्लैंड का क्यों दिया।
दूसरी ओर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि हिंदुस्तान के हजारों लोग खासकर पंजाब से कई लोग कनाडा सहित कई देशों में अवैध रूप से रह रहे हैं। उनमेंसे कई लोगों ने मानवीय आधार पर ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स जारी करने के लिए भारतीय दूतावास के दरवाजे खटखटाए लेकिन उनकी कोई मदद नहीं की गई और एक भगोड़े व्यक्ति के लिए सरकार मानवीय आधार पर मदद की बात कर रही है।