राफेल डील के मुद्दे पर कांग्रेस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमला जारी है। अब कांग्रेस ने ‘राफेल परीक्षा’ के लिए प्रश्न-पत्र तैयार किया है और इसमें मोदी से चार सवाल किए गए हैं। कांग्रेस ने ट्वीटर कर कहा है कि देश जानना चाहता है कि क्या पीएम नमो इस ‘भ्रष्टाचार विश्लेषण’ परीक्षा को पास करेंगे या फिर परीक्षा से ‘बंक’ मारेंगे।
कांग्रेस ने प्रश्न पत्र के लिए 24 घंटे का समय दिया है और इसके लिए 16 सौ करोड़ मार्क्स के लिए रखे गए हैं। इस परीक्षा के लिए चार सवाल दिए गए हैं।
परीक्षा के प्रश्न ये हैंः
1-वायुसेना को 126 के बदले 36 एयरक्राफ्ट क्यों चाहिए?
2-560 करोड़ प्रति एयरक्राफ्ट के बदले 1600 करोड़ क्यों?
3- ‘एचएएल’ के बजाय ‘अनिल अंबानी’ क्यों?
4-मोदी जी, कृपया हमें बताएं कि पर्रिकर जी अपने बेडरूम में राफेल फाइल क्यों रखते हैं और उसमें क्या है?
संसद में गरमाया रहा मुद्दा
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राफेल डील का मुद्दा गरमाया हुआ है। कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। बुधवार को राहुल गांधी ने लोकसभा में राफेल को लेकर पीएम मोदी को घेरा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी ने अंबानी की कंपनी को फायदा पहुंचाया है। उन्होंने गोवा के मंत्री का ऑडियो टेप चलाने की मांग भी संसद में की थी लेकिन स्पीकर ने इसकी अनुमति नहीं दी थी।
वहीं, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राहुल गांधी के तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि उन्हें अपने पद की गरिमा तक का ख्याल नहीं है।