कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 के लोक सभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए उन्होंने नौ सदस्यीय कोर ग्रुप, 19 सदस्यीय मैनिफेस्टो कमिटी और 13 पब्लिसिटी कमेटी का गठन किया है। यह जानकारी कांग्रेस महासचिव (संगठन) अशोक गहलोत ने शनिवार को दी। इन कमेटियों के गठन में अनुभवी लोगों के साथ युवाओं को भी जगह दी गई है।
कोर ग्रुप में पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी, राज्यसभा में पार्टी के नेता गुलाम नबी आजाद, महासचिव अशोक गहलोत, लोकसभा में पार्टी के नेता मलिल्कार्जुन खड़गे, पार्टी कोषाध्यक्ष अहमद पटेल, जयराम रमेश, रणदीप सिंह सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल को रखा गया है।
19 सदस्यीय मैनिफेस्टो कमिटी में मनप्रीत बादल, पी चिदंबरम, सुष्मिता देव, प्रो. राजीव गौडा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जयराम रमेश, सलमान खुर्शीद, बिंदू कृष्णन, कुमार सैलजा, रघुवीर मीणा, प्रो. भाईचंद्र मुंगेकर, मीणा, मीनाक्षी नटराजन, रजनी पाटिल, सैम पित्रोदा, सचिन राव, तमरध्वज साहू, मुकुल संगमा, शशि थरूर और ललितेश त्रिपाठी को शामिल किया गया है।
13 पब्लिसिटी कमेटी में भक्त चरण दास, प्रवीण चक्रवर्ती, मिलिंद देवड़ा, केतकर कुमार, पवन खेड़ा, वीडी सतीशन, आनंद शर्मा, जयवीर शेरगिल, राजीव शुक्ला, दिव्या स्पंदना, रणदीप सुरजेवाला, मनीष तिवारी और प्रमोद तिवारी को रखा गया है।