Advertisement

राहुल गांधी ने जस्टिन ट्रूडो से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मुलाकात की। अपनी...
राहुल गांधी ने जस्टिन ट्रूडो से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मुलाकात की। अपनी मुलाकात को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हमारे बीच दोनों देशों से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

ट्रूडो से मिलने के बाद राहुल गांधी ने ट्विटर कर कहा, ' आज (शुक्रवार) शाम को दिल्ली में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से गर्मजोशी और मैत्रीपूर्ण मुलाकात हुई। हमने दोनों देशों से संबंधित कई मुद्दों पर उपयोगी चर्चा की। मैं बातचीत जारी रखने और एक स्थायी दोस्ती का निर्माण करने की आशा करता हूं।'

सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं ने उदार मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साझा की है। बताया जा रहा है कि लगभग 40 मिनट की मुलाकात के दौरान आर्थिक विकास और नई प्रौद्योगिकियों से संबंधित मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

बता दें कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ताओं के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को फोन करने के बाद राहुल गांधी की बैठक को पुनर्निर्धारित किया गया। राहुल गांधी के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा भी ट्रूडो के साथ बैठक में उपस्थित थे। अपनी इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ट्रूडो की पत्नी और उनके बच्चों से भी मिले।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad