Advertisement

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 65 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

सात दिसम्बर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 65 उम्मीदवारों वाली अपनी पहली...
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 65 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

सात दिसम्बर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 65 उम्मीदवारों वाली अपनी पहली लिस्ट सोमवार रात जारी की। इसके अनुसार प्रदेश कांग्रेस प्रमुख एन उत्तम कुमार रेड्डी हुजूरनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक  

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की एक लंबी बैठक के बाद लिस्ट जारी की गई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता मौजूद थे।

टीडीपी के साथ गठजोड़ की कोशिश

कांग्रेस चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के साथ विभिन्न सीटों पर एक चुनावी समझौते के लिए प्रयासरत है। तेदेपा केंद्र में सत्तारूढ़ राजग की एक सहयोगी पार्टी थी लेकिन आंध्र प्रदेश को केंद्र द्वारा विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने के मुद्दे पर गठबंधन से अलग हो गई थी। पिछले दिनों राहुल गांधी से चंद्रबाबू नायडू ने मुलाकात की थी और दोनों ने साथ आने के संकेत दिए थे।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad