आखिर काफी मशक्कत के बाद कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 152 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस सूची में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के नाम हैं। कांग्रेस ने अशोक गहलोत को सरदारपुरा, सचिन पायलट को टोंक, सीपी जोशी को नाथद्वारा और गिरिजा व्यास को उदयपुर सीट से मैदान में उतारा है।
गहलोत और पायलट ने बुधवार को कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश के बाद उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ने का फैसला किया है। सूची में करीब 40 नए चेहरों को भी मैदान में उतारा गया है।
भाजपा से आए नेताओं को दिया टिकट
राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता रामेश्वर लाल डूडी नोखा सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। बुधवार को ही भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए सांसद हरीश मीणा को देवली उनियारा से मैदान में उतारा गया है तो भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए पांच बार के विधायक हबीबुर्रहमान को कांग्रेस ने नागौर से टिकट दिया है।
भंवरी देवी कांड में जेल में बंद महिपाल मदेरणा की बेटी दिव्या मदेरणा को भी जोधपुर के ओसियां से विधानसभा में उतारा गया है। इसी साल अजमेर से सांसद बने रघु शर्मा को केकड़ी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
भाजपा जारी कर चुकी है दो लिस्ट
सत्तारूढ़ भाजपा राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट पहले ही जारी कर चुकी है। भाजपा ने पहले 131 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी और उसके बाद दूसरी लिस्ट में 31 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था। 200 विधानसभा सीटों पर 7 दिसंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।
यहां देखें लिस्ट, कौन कहां से है उम्मीदवारः