Advertisement

खुदरा महंगाई दर बढ़ने पर कांग्रेस का पीएम मोदी पर तंज, कहा- लगता है अच्छे दिन आने वाले हैं

खुदरा महंगाई दर में हुई बढ़ोतरी और औद्योगिक उत्पादन में आई गिरावट को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी....
खुदरा महंगाई दर बढ़ने पर कांग्रेस का पीएम मोदी पर तंज, कहा- लगता है अच्छे दिन आने वाले हैं

खुदरा महंगाई दर में हुई बढ़ोतरी और औद्योगिक उत्पादन में आई गिरावट को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है। चिदंबरम ने कहा कि लगता है अच्छे दिन आने वाले हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को निवर्तमान मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम के एक बयान का हवाला दिया और कहा कि नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान संबंधी कांग्रेस नेताओं का अनुमान सच साबित हुआ है।

पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, 'खुदरा महंगाई दर पांच महीनों के उच्चतम स्तर पर है, जबकि औद्योगिक उत्पादन सात महीनों के निम्नतम स्तर पर है। लगता है कि अच्छे दिन आने वाले हैं।'

उन्होंने कहा, 'निवर्तमान मुख्य आर्थिक सलाहकार का कहना है कि अर्थव्यवस्था में गिरावट में नोटबंदी एक कारण है। यही हमने भी कहा था कि नोटबंदी की वजह से जीडीपी को 1.5 फीसदी का नुकसान होगा।'

गौरतलब है कि जून में खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी हो गई है। जून में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 5 फीसदी पर पहुंच गई जो पिछले महीने मई में 4.87 फीसदी पर थी। खुदरा महंगाई दर लगातार तीसरे महीने बढ़ी है और रिटेल महंगाई दर का पिछले पांच महीने में यह सबसे ऊंचा आंकड़ा है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-कंज्यूमर प्राइस इंफ्लेशन (सीपीआई) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति इस साल मई में 4.87 फीसदी और पिछले साल जून में 1.46 फीसदी रही थी। इससे पहले जनवरी 2018 में यह 5.07 फीसदी के उच्च स्तर पर थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad