कांग्रेस और बृहन्मुंबई नगर पालिका(बीएमसी) में विपक्ष नेता रवि राजा ने कहा कि कांग्रेस वर्ष 2022 में बीएमसी के आगामी चुनाव में अकेले चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस स्थानीय निकाय चुनाव में शिव सेना के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगी।
गौरतलब है कि शिव सेना के प्रवक्ता संजय राउत ने हाल ही में कहा था कि महाराष्ट्र सरकार में शामिल पार्टियां मिल कर बीएमसी का चुनाव लड़ेंगी। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने गठबंधन किया था, जिसे महा विकास अघाड़ी नाम दिया गया है। अब माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ सत्ता चला रही कांग्रेस पार्टी बीएमसी चुनाव में अकेले किस्मत आजमाने की तैयारी में दिख रही है।
वहीं, , बीजेपी ने भी इस चुनाव में अकेले ही उतरने का ऐलान किया है। बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि 2022 बीएमसी चुनाव में बीजेपी किसी से गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव की तैयारियां शुरू करें और मुंबई के सभी 227 वॉर्ड्स में पहुंचें।