लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। सियासी पार्टियां अपनी रणनीति तैयार करने में जुट गई हैं। इस बीच मंगलवार को गुजरात में विपक्षी दल कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक चल रही है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत पार्टी के बड़े दिग्गज इस बैठक में मौजूद हैं। ऐसा 58 साल बाद हो रहा है जब कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक गुजरात में हो रही है। इस दौरान पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी आज कांग्रेस में शामिल होंगे।
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ''कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक में प्रण लिया गया कि भाजपा-संघ की क्रोध, नफरत फैलाने और बंटवारे वाली विचारधारा को हराएंगे। इस प्रयास में कोई भी बलिदान महान नहीं है, न कोई प्रयास छोटा है। हम इस लड़ाई को जीतेंगे।''
कांग्रेस की ये बैठक पहले 27 फरवरी को होनी थी, लेकिन बालाकोट में हुए एयरस्ट्राइक के कारण और उसके बाद हुए तनाव के कारण ये टल गई थी। इस बैठक की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के साथ होगी। दोपहर करीब तीन बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बैठक को संबोधित करेंगे।
वहीं, राजनीति में सक्रिय होने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार यहां सार्वजनिक रैली को संबोधित कर सकती हैं।
कांग्रेस प्रदेश इकाई के प्रमुख अमित चावड़ा ने कहा- कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद गांधीनगर के अडालज में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता जनसंकल्प रैली में हिस्सा ले रहे हैं।
कांग्रेस में शामिल होंगे हार्दिक पटेल
पाटीदार आरक्षण को लेकर आंदोलन से सुर्खियों में आए हार्दिक पटेल कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव में उतर सकते हैं। राहुल की मौजूदगी में हार्दिक पटेल पार्टी में शामिल होंगे। हार्दिक जामनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में हुए पाटीदार आंदोलन के बाद से ही हार्दिक राष्ट्रीय राजनीति में चर्चा का विषय बने हैं।
वरिष्ठ नेता लोकसभा की रणनीति करेंगे तैयार
11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो जाएगा। राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता चुनाव के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श कर रणनीति तैयार करेंगे। बैठक में कृषि, आर्थिक संकट, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा के मुद्दों पर नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को हटाने पर भी चर्चा होगी।