Advertisement

बैंक लॉकरों की भी तलाशी जरूरी- भाजपा मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कालेधन के खिलाफ अभियान के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि बैंकों के लॉकरों के अंदर क्या रखा जाता है उसका रेकार्ड रखने का भी प्रयास होना चाहिए। बैंक लॉकर में कौन क्या रख रहा है अभी उसका कोई हिसाब किताब नहीं रखा जाता। ज्यादातर लोग लॉकरों का इस्तेमाल अपने गहने व दूसरे जरूरी सामान रखने के लिए करते हैं लेकिन यह सच है कि कई लोग अपनी नकदी भी बैंकों में महफूज कर लेते हैं।
बैंक लॉकरों की भी तलाशी जरूरी- भाजपा मुख्यमंत्री

एक अखबार से विशेष बातचीत में खट्टर ने मोदी के कालेधन के खिलाफ छेड़े अभियान को ऐतिहासिक बताया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री का यह साहसिक कदम इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा और इससे देश को दीमक की तरह खा रहे कालेधन का अंत होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि आम आदमी इससे पूरी तरह खुश है। खट्टर ने कहा कि थोड़ी असुविधा हो सकती है लेकिन एक महान यज्ञ में अपनी आहुति डालने के लिए सभी लोग सहज समर्पित हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी बैंकों के लॉकर में कोई क्या रखता है इस पर कोई नजर नहं है और इसके कारण कई बार बड़ी समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। उन्होने कहा कि गोहाना में हुई बैंक डकैती के बाद ही उन्होने मांग की थी कि लोगों के लॉकरों में रखे जाने वाले सामान का भी हिसाब-किताब होना चाहिए। गोहाना बैंक डकैती के बाद पुलिस ने डकैतों को तो धर दबोचा था। उस वक्त तक लॉकर से लूटे गए सामान का बंटवारा नहीं कर पाए थे डकैत। पर पुलिस ने पाया कि लोगों द्वारा लिखवाई गई अपनी चोरी की चीजों और डकैतों से बरामद सामान की मात्रा में जमीन-आसमान का अंतर था। 

खट्टर ने कहा कि उन्होने तब भी वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखा था कि वे ऐसी कुछ व्यवस्‍था करें कि लोगों के लॉकरों में रखे सामान का भी कुछ हिसाब-किताब हो। आज जब देश में कालेधन के खिलाफ एक जोरदार अभियान सरकार ने छेड़ा है, खट्टर के इस सुझाव की सार्थकता सहज ही जाहिर है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad