भाकपा नेता कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। आज शाम वो 'हाथ' थामेंगे। लेकिन, इससे पहले कांग्रेस के भीतर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने तंज कसते हुए कन्हैया कुमार के पार्टी में शामिल कराने को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कम्युनिस्ट विचारक रहे कुमारमंगलम की पुस्तक ‘कम्युनिस्ट्स इन कांग्रेस’ का हवाला देते पार्टी पर कटाक्ष किया है।
मंगलवार को लोकसभा सांसद औ पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने ट्वीट करते हुए कहा है, ‘कुछ कम्युनिस्ट नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें हैं। अब शायद 1973 की पुस्तक ‘कम्युनिस्ट्स इन कांग्रेस’ के पन्ने फिर से पलटे जाएं। लगता है कि चीजें जितनी ज्यादा बदलती हैं, वो उतना ही पहले की तरह बनी रहती हैं। आज इसे फिर से पढ़ता हूं।’
वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने पूछा है कि "क्या कांग्रेस पार्टी टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ है"। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक की सालगिरह पर कांग्रेस पार्टी " भारत तेरे टूकड़े होंगे" वाले कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी को स्वीकार कर रही है।