Advertisement

भाजपा सरकार में दलितों, एवं आदिवासियों के खिलाफ अपराध बढ़े: मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप

 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों का...
भाजपा सरकार में दलितों, एवं आदिवासियों के खिलाफ अपराध बढ़े: मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप

 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के खिलाफ अपराध बढ़ गए हैं तथा एनसीआरबी की रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का काला चिट्ठा है।

खड़गे ने ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट में एक रिपोर्ट साझा की जिसमें कहा गया है कि 2013 के बाद से दलितों के खिलाफ अपराधों में 46.11 प्रतिशत और आदिवासियों के खिलाफ अपराधों में 48.15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

 

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो केवल आंकड़ें मात्र नहीं हैं, एससी-एसटी समाज के जीवन को असुरक्षित बनाने का भाजपाई काला चिट्ठा है। अन्याय, अत्याचार और दमन, पिछले एक दशक से भाजपा द्वारा समाज को बांटने के षड्यंत्रकारी एजेंडे का हिस्सा है।’’

 

खड़गे ने दावा किया कि दलितों और आदिवासियों का लगातार होता उत्पीड़न भाजपा एवं आरएसएस के ‘सबका साथ’ वाले महाढोंग का पर्दाफ़ाश करता है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad