Advertisement

कोरोना की वैक्सीन बनाने वाला देश बनेगा भारत, वितरण पर सरकार बनाए स्पष्ट रणनीति: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कोरोना वायरस से फैली महामारी...
कोरोना की वैक्सीन बनाने वाला देश बनेगा भारत, वितरण पर सरकार बनाए स्पष्ट रणनीति: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कोरोना वायरस से फैली महामारी कोविड-19 के वैक्सीन को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि भारत कोरोना वायरस की वैक्सीन का उत्पादन करने वाले देशों में से एक होगा और इसके वितरण के लिए सरकार को अभी से तैयारी करनी चाहिए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में कहा कि भारत कोविड-19 वैक्सीन बनाने वाले देशों में से एक होगा लेकिन उन्होंने इसके समान पहुंच के लिए रणनीति बनाने की जरूरत की भी बात कही। उन्होंने लिखा, 'भारत कोविड-19 वैक्सीन बनाने वाले देशों में शामिल होगा। देश को एक स्पष्ट, समावेशी और न्यायसंगत रणनीति चाहिए ताकि वैक्सीन की उपलब्धता सबतक समान रूप से बनी रहे और सबकी वैक्सीन तक पहुंच हो।'

इसके पहले राहुला गांधी ने गुरुवार को कोरोना पर एक ग्राफ शेयर कर मोदी सरकार पर हमला किया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, 'अगर ये पीएम की '‘संभली हुई स्थिति' है तो 'बिगड़ी स्थिति' किसे कहेंगे?'

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad