Advertisement

दिल्ली विधानसभा नतीजे: कांग्रेस में घमासान, अब प्रभारी पीसी चाको ने दिया इस्तीफा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में एक तरफ जहां रार छिड़ी है, वहीं इस्तीफों का...
दिल्ली विधानसभा नतीजे: कांग्रेस में घमासान, अब प्रभारी पीसी चाको ने दिया इस्तीफा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में एक तरफ जहां रार छिड़ी है, वहीं इस्तीफों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। अब दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मंगलवार को इस्तीफा सौंप दिया था। बता दें कि दिल्ली चुनाव में इसबार भी कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई है।

'कांग्रेस पार्टी का डाउनफॉल 2013 में शुरू हुआ

दिल्ली में कांग्रेस की दुर्गति के लिए चाको पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को भी दोषी ठहराते दिखे। चाको ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी का डाउनफॉल 2013 में शुरू हुआ, जब शीला जी सीएम थीं। एक नई पार्टी आप ने पूरे कांग्रेस वोट बैंक को छीन लिया। तब से हम इसे कभी वापस नहीं पा सके। यह अभी भी आप के साथ बना हुआ है।'

इससे पहले सुभाष चोपड़ा ने दिया इस्तीफा

चाको से पहले दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है। चोपड़ा ने कहा था, अध्यक्ष होने के नाते मैं लोगों को समझाने में नाकाम रहा, हार की जिम्मेदारी लेता हूं। हम पार्टी के प्रदर्शन के पीछे क्या कारण रहे इस पर विचार करेंगे। हमारे वोटों में गिरावट का बड़ा कारण आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया ध्रुवीकरण है। अरविंद केजरीवाल को बधाई, लेकिन अपने काम की वजह से नहीं चतुराई और विज्ञापनों की वजह से वह जीते हैं।

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने चिदंबरम पर साधा निशाना

 

इससे पहले दिल्ली महिला कांग्रेस की चीफ शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपनी ही पार्टी के नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को दिल्ली चुनाव में बीजेपी की हार और आम आदमी पार्टी (आप) की जीत पर उनके एक ट्वीट को लेकर आड़े हाथों लिया। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और पार्टी प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पी चिंदबरम से पूछा है कि क्या हमने बीजेपी को हराने का ठेका आम आदमी पार्टी को दे दिया है?

 

कांग्रेस ने राज्यों में बीजेपी को हराने का काम ठेके पर दे दिया है क्या?

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के एक दिन बाद ही शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पी चिदंबरम पर हमला बोला और पूछा कि अगर कांग्रेस ने आउटसोर्स ही कर लिया है तो हमें अपनी दुकान बंद कर देनी चाहिए? बुधवार को अपने ट्वीट में शर्मिष्ठा मुखर्जी ने लिखा, 'सम्मान के साथ, चिदंबरम सर मैं बस जानना चाहती हूं कि कांग्रेस ने राज्यों में बीजेपी को हराने का काम ठेके पर दे दिया है (आउटसोर्स किया है) क्या? अगर नहीं, तो फिर हम अपनी हार के बजाय आम आदमी पार्टी की जीत पर गर्व क्यों कर रहे हैं? और अगर आउटसोर्स किया है तो हमें (पीसीसी) अपनी दुकान को बंद कर देना चाहिए।'

 

आम आदमी पार्टी की जीत पर चिदंबरम ने किया था ये ट्वीट

 

दरअसल, पी चिदंबरम ने आम आदमी पार्टी की जीत पर ट्वीट कर खुशी का इजहार किया था। उन्होंने ट्वीट किया था, 'आम आदमी पार्टी की जीत हुई, बेवकूफ बनाने तथा फेंकने वालों की हार। दिल्ली के लोग, जो भारत के सभी हिस्सों से हैं, ने बीजेपी के ध्रुवीकरण, विभाजनकारी और खतरनाक एजेंडे को हराया है। मैं दिल्ली के लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने 2021 और 2022 में अन्य राज्यों जहां चुनाव होंगे के लिए मिसाल पेश की है।'

66 में से 63 उम्मीदवारों की जमानत जब्त

बता दें कि कभी दिल्ली में शीला दीक्षित के नेतृत्व में लगातार 15 साल तक राज करने वाले कांग्रेस लगातार दो विधानसभा चुनावों में अपना खाता भी नहीं खोल पाई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया। पार्टी को पांच फीसदी से भी कम वोट मिले हैं। कांग्रेस के 66 में से 63 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।

ये तीन उम्मीदवार ही बचा पाए अपनी जमानत

कांग्रेस पार्टी के तीन उम्मीदवार गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली, बादली से देवेंद्र यादव और कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त ही अपनी जमानत बचा पाए। दिल्ली में कांग्रेस ने पहली बार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा। पार्टी ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जबकि चार सीटें सहयोगी दल के लिए छोड़ी थी। अगर किसी उम्मीदवार को निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए कुल वैध मतों का छठा भाग नहीं मिलता है, तो उसकी जमानत जब्त हो जाती है। कांग्रेस के अधिकतर प्रत्याशियों को कुल वोटों के पांच प्रतिशत से भी कम वोट मिले।

सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी चोपड़ा की कालकाजी सीट से जमानत जब्त

हालत यह रही कि दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी चोपड़ा की कालकाजी सीट से जमानत जब्त हो गई। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष योगानंद शास्त्री की बेटी प्रियंका सिंह की भी जमानत जब्त हो गई। कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद भी संगम विहार सीट पर अपनी जमानत नहीं बचा पाईं।

खाता नहीं खोल पाई कांग्रेस

दिल्ली की 70 में से 62 सीट आम आदमी पार्टी ने और 8 भाजपा ने जीती हैं। कांग्रेस दिल्ली की 70 सीटों पर हुए चुनाव में कोई सीट नहीं जीत सकी है। किसी भी सीट पर दूसरे नंबर पर आने में भी नाकाम रही। 2015 में भी कांग्रेस शून्य सीट पर सिमटी थी। इस चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत घटकर 4.36 प्रतिशत हो गया है। इस बार कांग्रेस ने दिल्ली में कुल 66 उम्मीदवारों को उतारा था वहीं 4 सीटों पर सहयोगी आरजेडी के प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा। किसी भी सीट पर वो मुकाबले में नहीं रहे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad