राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर के बीच आज से ऑड-ईवन स्कीम शुरू हो गई है जिसके तहत पहले दिन केवल ईवन नंबर के वाहनों को चलने की इजाजत है। ऑड-ईवन स्कीम लागू होने के साथ ही राजनीति भी शुरू हो गई है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार जहां इसे प्रदूषण कम करने का तरीका बता रही है वहीं भाजपा इसे दिल्ली सरकार का चुनावी हथकंडा बता रही है।
भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने ऑड-ईवन का विरोध किया और अपनी ऑड नंबर की गाड़ी से सड़कों पर निकले। कुछ देर बाद उनका चालान काटा गया। ऑड-ईवन नियम का विरोध करते हुए विजय गोयल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऑड-ईवन स्कीम लागू करके दिल्ली सरकार नौटंकी कर रही है। गोयल ने कहा कि केजरीवाल खुद कह रहे हैं कि दिल्ली में प्रदूषण पराली जलाए जाने की वजह से हो रहा है तो यह योजना कैसे प्रदूषण कंट्रोल करने में मदद करेगी। मैं इस योजना कर उल्लंघन कर जुर्माना भरने को तैयार हूं। बता दें कि ऑड-इवेन का उल्लंघन करने पर सरकार ने चार हजार रुपये जुर्माना लगाया है। यह नियम सभी के लिए लागू होगा।
‘पराली जलाने से प्रदूषण होता है तो फिर ऑड-ईवन का क्या मतलब’
खुद कार चलाकर निकले गोयल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'पांच साल तक उन्होंने प्रदूषण के लिए कोई काम नहीं किया। अगर वो कहते हैं कि पराली जलाने से प्रदूषण होता है तो फिर ऑड-ईवन का क्या मतलब? ऑड-ईवन में उन्होंने सारी छूट दे रखी है तो फिर पब्लिक के करोड़ों रुपये क्यों खर्च किए जा रहे हैं? जब एयर क्वालिटी 1200 से ऊपर चली गई तब उन्हें ऑड-ईवन की याद आ रही है। खुद सिसोदिया कह रहे हैं कि ट्रांसपोर्ट से केवल 1-2 फीसदी कम होगा।'
सिसोदिया और आप सरकार केवल राजनीति कर रही है- गोयल
गोयल ने कहा कि मनीष सिसोदिया और आप सरकार केवल राजनीति कर रही है। गोयल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'सभी पर्यावरण संस्थाएं बताती हैं की ऑड-इवन से कोई फायदा नहीं है। पिछली बार ऑड-ईवन के नाम पर जनता की मेहनत की कमाई के 20 करोड़ रूपये बर्बाद करने वाले केजरीवाल ने इस बार 35 करोड़ रूपए बर्बाद कर दिये और आज से फिर ऑड-ईवन लागू कर दिया है। ऑड-ईवन मात्र एक चुनावी नाटक है।'
स्कीम लागू होने से एक दिन पहले गोयल इसे बताया था चुनावी हथकंडा
दरअसल, भाजपा सांसद विजय गोयल ने दिल्ली में ऑड-ईवन नियम के लागू होने से एक दिन पहले रविवार को इसे चुनावी हथंकडा करार देते हुए कहा कि वह इसके नियमों का उल्लंघन करेंगे। गोयल ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा था, ‘मैं सांकेतिक रूप से केजरीवाल सरकार की ऑड-ईवन नियम में नियमों का उल्लंघन करूंगा क्योंकि यह विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा एक चुनावी हथकंडा और नाटक है’। उन्होंने कहा कि वह ऑड संख्या के वाहनों के दिन सम संख्या का वाहन चलाएंगे।
गोयल के सवालों का केजरीवाल ने दिया जवाब
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विजय गोयल के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली में रोजाना 30 कारें सड़क पर दौड़ती हैं। ऑड-ईवन योजना लागू होने से 15 लाख गाड़ियां ही सड़क पर रह गई हैं। इससे साफ पता चलता है कि इस योजना के लागू होने से दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में सुधार आएगा। सीएम ने कहा कि लोग इसमें मदद कर रहे है।
संजय सिंह ने गोयल के बयान पर उठाए सवाल
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने विजय गोयल पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया, 'आदरणीय नरेंद्र मोदी जी आपने स्वच्छ भारत अभियान चलाया तो अरविंद केजरीवाल जी और हमारी पार्टी के लोगों ने झुग्गी बस्तियों में सफाई करके आपके अभियान का साथ दिया क्या प्रदूषण रोकने के लिए ऑड-ईवन अभियान चलाना गलत है? क्या विजय गोयल जी का विरोध बीजेपी और आपका आदेश पर है?'