दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार में मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को INDIA गठबंधन की अगली बैठक से पहले कहा कि हर पार्टी अपने नेता को पीएम बनते देखना चाहती है। वह पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के उस बयान पर बात कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह व्यक्तिगत रूप से अरविंद केजरीवाल को अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखना पसंद करेंगी।
इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि हर पार्टी की तरह आप सदस्य भी अपनी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में देखना चाहते हैं। हालांकि, आप नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला विपक्षी गुट-INDIA द्वारा किया जाएगा।
बता दें कि नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मंत्री गोपाल राय ने कहा, ''हर पार्टी चाहती है कि उनका नेता प्रधानमंत्री बने। आम आदमी पार्टी भी चाहती है कि हमारे राष्ट्रीय संयोजक प्रधानमंत्री बनें। लेकिन INDIA गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का निर्णय विपक्षी गठबंधन द्वारा किया जाएगा।"
वह पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ की पिछली टिप्पणियों का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अरविंद केजरीवाल को अगला प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती हैं।
INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक से पहले आप नेता संजय सिंह ने कहा, ''INDIA अलायंस में शामिल होने का अरविंद केजरीवाल का मकसद देश को बचाना है। अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री बनने की रेस में नहीं हैं। पीएम उम्मीदवार और सीट बंटवारे जैसे मुद्दे गठबंधन द्वारा आम सहमति से तय किए जाएंगे।''
#WATCH | AAP leader Sanjay Singh ahead of the third INDIA Alliance meet says, "Arvind Kejriwal's motive to join the INDIA Alliance is to save the country. Arvind Kejriwal is not in the race to be a Prime Minister. The issues like PM candidate and seat sharing will be decided by… pic.twitter.com/Dnbrqu8rNE
— ANI (@ANI) August 30, 2023
इससे पहले बुधवार को दिन में, आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने "INDIA का पीएम उम्मीदवार कौन होगा" के सवाल पर जवाब देते हुए कहा था, "अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं तो चाहूंगी कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हों। क्योंकि इस कमर तोड़ महंगाई के दौर में भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वह महंगाई पर काबू पाने में सफल हुए हैं।"
"आज दिल्ली में सबसे कम महंगाई है। फ्री पानी, फ्री शिक्षा, फ्री बिजली, महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा, बुजुर्गों के लिए निशुल्क तीर्थ यात्रा...इसके बावजूद भी दिल्ली में मुनाफे का बजट पेश किया जाता है। वह (केजरीवाल) आम जनों के हित में मुद्दे उठाते हैं और एक चैलेंजर के तौर पर खड़े रहते हैं।"
#WATCH | AAP's Chief National Spokesperson Priyanka Kakkar says, "If you ask me, I would want Arvind Kejriwal to be the Prime Ministerial candidate. Even in such back-breaking inflation, the national capital Delhi has the lowest inflation. There is free water, free education,… pic.twitter.com/vMUquowQU6
— ANI (@ANI) August 30, 2023
INDIA गठबंधन के सदस्य 1 सितंबर को मुंबई में एक संयुक्त बैठक करने वाले हैं, जिसमें लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति और अलग अलग राज्यों में सीटों के विभाजन पर चर्चा होगी। इससे पहले 31 अगस्त को एक अनौपचारिक सभा होने की भी संभावना है। बैठक में INDIA गठबंधन का लोगो भी लॉन्च किया जा सकता है।