Advertisement

कर्नाटक की राजनीति पर बोले प्रकाश राज, 'खेल तो अब शुरू हुआ है..'

बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके और साउथ के सुपरस्टार प्रकाश राज कर्नाटक में भाजपा...
कर्नाटक की राजनीति पर बोले प्रकाश राज, 'खेल तो अब शुरू हुआ है..'

बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके और साउथ के सुपरस्टार प्रकाश राज कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनने से खासे नाराज हैं। इस नाराजगी का इजहार उन्होंने द्वीट कर किया है।

प्रकाश राज फिल्म इंडस्ट्री के उन लोगों में से हैं जो देश की राजनीति पर खुलकर बात करते हैं। उन्होंने कर्नाटक में  जेडीएस और कांग्रेस के विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए सुरक्षित ठिकानों पर रखे जाने पर तंज कसते हुए नेताओं पर निशाना साधा है।

प्रकाश ने ट्विटर पर लिखा है, 'कर्नाटक ब्रेकिंग न्यूज..हॉलीडे रेसॉर्ट के मैनेजर महामहिम गवर्नर से मिल रहे हैं और सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं, क्योंकि उनके साथ 116 विधायक हैं...खेल अब शुरू हुआ है...हर कोई राजनीति का सहारा ले रहा है...'।

गौरतलब है कि कि इससे पहले प्रकाश राज कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को मिली ज्यादा सीट के कारण ट्रोल हो गए थे। कर्नाटक में मतदान से पहले उन्होंने भाजपा के खिलाफ कैंपेन चलाया था, जिसके द्वारा उन्होंने कर्नाटक की जनता से बीजेपी को वोट न देने की अपील की थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad