हुड्डा के अलावा दो अधिकारियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। खट्टर के इस कदम से हरियाणा के राजनीतिक मौसम में गर्मी आ गई। बीते दिन ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा था कि नेशनल हैराल्ड की सहयोगी कंपनी एजेएल यानी एसोसिएट जनरल लिमिटेड को पंचकूला में पूर्व मुख्यमंत्री ने नियमों को ताक पर रख, पद का इस्तेमाल कर जमीन आबंटित की है। विज ने इशारा किया था कि इस मामले को लेकर हुड्डा की मुश्किल बढ़ सकती है। गौरतलब है कि हाल ही में अनिल विज ने यह भी कहा था कि हुड्डा ने गांधी परिवार को खुश रखने के लिए नियमों का उल्लंघन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि सीएलयू मामले में भी पूर्व सीएम की जांच होनी चाहिए। हालांकि हुड्डा ने इन आरोपों को निराधार बताया बताते हुए कहा कि एजेएल को पंचकूला में प्लॉट पहले ही दिया हुआ था।
हुड्डा के खिलाफ एफआईआर के आदेश
नेशनल हैराल्ड मामले से जुड़े पंचकूला इंडस्ट्रियल प्लॉट्स आबंटन मामले में हुए कथित घोटाले में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। साथ ही, मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement